Bhagavad Gita Chapter 11 Verse 8

Bhagavad Gita Chapter 11 Verse 8

न तु मां शक्यसे द्रष्टुमनेनैव स्वचक्षुषा |
दिव्यं ददामि ते चक्षु: पश्य मे योगमैश्वरम् || 8||

श्रीमद भगवत गीता अध्याय 11 श्लोक 8 का हिंदी अनुवाद

Bhagavad Gita Chapter 11 Verse 8: अर्थात भगवान अर्जून को कहते हैं, तुम अपनी इस आंखों द्वारा अर्थात चरम चक्षु द्वारा मुझे देख नहीं सकते। इसलिए मैं तुम्हें दिव्य चक्षुओं देता हूं। जिसेकि तुम मेरे ईश्वरीय संबंधी सामर्थ्य को देखो।

श्रीमद भगवत गीता अध्याय 11 श्लोक 8 का संक्षिप्त अर्थ

Bhagavad Gita Chapter 11 Verse 8

न तु मां शक्यसे द्रष्टुमनेनैव स्वचक्षुषा : आपके जो चर्मचक्षुओं है, उनकी शक्ति बहुत ही अल्प और सीमित है। प्रकृति के होने के कारण वह चर्मचक्षुओ केवल प्रकृति के तुच्छ कार्य को ही देख सकते हैं। अर्थात प्रकृति, मनुष्य, पशु, पक्षी, विगिरे के रूपों को, उनके भेद को, तथा धूप छांव वगैरह के रूपों को ही देख सकता है। परंतु वे मन, बुद्धि, इंद्रियों से अतीत मेरे रूप को नहीं देख सकता।

Join Our Whatsapp Channel : Click Here

दिव्यं ददामि ते चक्षु: पश्य मे योगमैश्वरम् : मैं तुम्हें अतींद्रिय और अलौकिक रूप को देखने के सामर्थ्य वाले दिव्य चक्षु देता हूं। अर्थात तुम्हारे यह चर्माचक्षु में ही दिव्य शक्ति प्रदान करता हूं। जिसेकि तुम अतेंद्रिय और अलौकिक पदार्थ भी देख सको, और साथ ही साथ उनकी दिव्यता भी देख सको।

वैसे तो दिव्यता देखने का नेत्र का विषय नहीं, परंतु बुद्धि का विषय है। फिर भी भगवान ने कहा है कि, मेरे दिए हुए दिव्य चक्षुओं से तु दिव्यता को अर्थात मेरे ईश्वरीय संबंधी अलौकिक प्रभाव को भी देख सकता है, तात्पर्य यह है, कि मेरे विराट रूप को देखने के लिए दिव्य चक्षुओं की आवश्यकता है।

FAQ

Who is the speaker of Bhagavad Gita ?

Shree Krishna is speaker of the Bhagavad Gita .

Is there any benefits reading daily bhagavad gita?

Yes, reading the Bhagavad Gita daily offers numerous benefits including spiritual enlightenment, inner peace, moral guidance, and practical wisdom for navigating life’s challenges.

How much time did Lord Krishna take in completing the Gita ?

Around 45 minutes Lord Krishna take in completing the Gita.

How to get rid of cycle of birth and death?

To transcend the cycle of birth and death, cultivate mindfulness, compassion, and wisdom through practices like meditation and self-reflection. Seek guidance from spiritual teachings and enlightened beings. Embrace the path of liberation, understanding that the journey towards enlightenment is a process of inner transformation leading to ultimate freedom.

यह भी पढ़े

Connect our social media

𝐒𝐡𝐚𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐢𝐬 𝐜𝐚𝐫𝐢𝐧𝐠 😊 :

1 thought on “Bhagavad Gita Chapter 11 Verse 8”

Leave a Comment

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading